दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल और फाइनल की तैयारी
केकड़ी - मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में आज हुए कई रोचक मुकाबले मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रातः काल से प्री क्वार्टर मुकाबले हुए जिसमें सरोज हॉकी गोंदिया वर्सेस दिल्ली फाइटर दिल्ली के मध्य प्रथम मुकाबला हुआ शूटआउट से नतीजा निकाला जिसमें दिल्ली फाइटर दिल्ली 6-5 से विजेता रही।
दूसरा प्री क्वार्टर एमडीसी केकड़ी ब्लू वर्सेस सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें शूटआउट में सोनभद्र 5-4 से विजेता रही तीसरा प्री क्वार्टर आर्मी पोकरण वर्सेस जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें 2-0 से आर्मी पोकरण विजेता रही चौथा प्री क्वार्टर रतनदीप फुलिया कला वर्सेस अचिना हॉकी हरियाणा के मध्य खेला गया जिसमें 3-0 से रतन दीप फुलिया कला विजेता रही इसके पश्चात क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोहतक वर्सेस राजस्थान पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें 2-1 से राजस्थान पुलिस विजेता रही दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला दिल्ली फाइटर दिल्ली वर्सेस केकड़ी एमडीसी रेड के मध्य खेला गया जिसमें कर 4-2 से दिल्ली फाइटर विजेता रही तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सोनभद्र वर्सेस पंचवीर हॉकी बापोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें 4-0 से पंचवीर हॉकी बापोड़ा विजेता रही चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला आर्मी पोकरण वर्सेस रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया के मध्य खेला गया जिसमें रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला 1-0 से विजेता रही।
क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैचो में अतिथि के रूप में गुरुदेव राधा मोहन शर्मा एवं क्रीडा संगम अजमेर से हॉकी कोच राकेश यादव रहे, कल प्रातः काल 8:00 बजे सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें प्रथम मुकाबला राजस्थान पुलिस वर्सेस दिल्ली फाइटर दिल्ली के मध्य एवं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंचवीर हॉकी बापोड़ा वर्सेस रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला के मध्य खेला जाएगा तत्पश्चात फाइनल एवं समापन समारोह का आयोजन पटेल ग्राउंड पर किया जाएगा।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी सदस्य अरविंद अग्रवाल, सत्यनारायण सेन, सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, महेंद्र पाल सिंह, नीरज गदिया, हरिनारायण बिदा, हेमराज मेघवंशी, विनय भाटी, ताराचंद जांगिड़, हारून रशीद, सोम प्रकाश जैतवाल, महेंद्र सागर, अजय सागर, सतीश जांगिड़, ओम प्रकाश सेन, हनुमान टेलर, रामप्रसाद तेली, दिनेश चौधरी, दिनेश चौहान, सुधीर सेन, महावीर साहू, अतुल चोटिया, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, गोपाल सागर, मुकेश चौधरी, मोहम्मद रफीक, कालूराम खटीक, अनिल सागर, जितेंद्र जांगिड़, देवन गुर्जर, नितेश जेतवाल, सत्यनारायण उज्जैनिया, दौलत, सीताराम साहू, मुकेश चौधरी, मुकेश जांगिड़, वसीम अकरम, शत्रुंजय पाठक, सोनू सैमुअल अपनी अहम भूमिका लगातार निभा रहे हैं।



Post a Comment