Header Ads

test

गोविंद सिंह राजावत की स्मृति में 1100 यूनिट रक्तदान का महाअभियान

केकड़ी - जयपुर में हुए अग्निकांड के गोविंद सिंह राजावत की स्मृति में 12 जनवरी 2025 को रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य 1100 यूनिट रक्त एकत्रित करना है, जो न केवल ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाएगा बल्कि समाज को मानवता के प्रति जागरूक करेगा।


इस नेक पहल के लिए बैठक आयोजित

शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समूह के सभी प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समाजसेवा के लिए समर्पित व्यक्तियों को शामिल किया गया।

कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य

समूह के संरक्षक के रूप में अनिल जैन, रामस्वरूप शर्मा और कुशल जैन का चयन किया गया। अध्यक्ष पद का दायित्व गोविंद जैन (सरपंच, सदारा) ने संभाला जबकि आशिफ मोहम्मद बागवान को सचिव चुना गया। इसके अलावा सुमित वैष्णव को कोषाध्यक्ष, दीपक त्रिपाठी को संगठन मंत्री और रवि चावला को प्रचार मंत्री बनाया गया और सह सचिव पप्पू कहार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त मानक जैन, धर्मेश गर्ग, प्रताप कहार, अनिल रेगर, शैतान रेगर, संग्राम गुर्जर, रमेश माली, रामराज कुमावत, महेंद्र बलाई, महेंद्र कहार, घनश्याम नट, हीरा नाथ और मनोहर खटीक विशेष सहयोगी सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे।


रक्तदान के इस पवित्र कार्य में हर वर्ग और समुदाय के लोगों से जुड़ने की अपील की गई है। "रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं"—इस भावना को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह समाज को आपसी सहयोग और भाईचारे का संदेश भी देता है। इस बार, यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि गोविंद सिंह राजावत को सच्ची श्रद्धांजलि है। 12 जनवरी को आपका एक कदम कई जिंदगियों को रोशनी दे सकता है। रक्तदान करें, जीवन बचाएं।


No comments