सरवाड़ दरगाह ज़ियारत के दौरान गाड़ी चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
सरवाड़: स्थानीय पुलिस थाना सरवाड़ में 5 जनवरी 2025 को एक बोलेरो गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रार्थी लाल मोहम्मद पुत्र गुलाम शाह, निवासी आकोडिया, जिला जालौर ने बताया कि उनकी बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी (नंबर: GJ 08 CM 4435) 4 जनवरी 2025 की शाम करीब 6:15 बजे सरवाड़ स्थित दरगाह रोड पर यात्री कर नाके के पास खड़ी थी। लाल मोहम्मद दरगाह में ज़ियारत के लिए गए थे। वापस लौटने पर रात 8 बजे उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी वहां से गायब थी। उन्होंने अपने साथियों के साथ गाड़ी को काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में मूल आरसी, बीमा कागजात और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी मौजूद थे। पुलिस थाना सरवाड़ में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी का मामला धारा 379 के तहत दर्ज किया गया है, और जांच की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक बदरुद्दीन को सौंपी गई है। सरवाड़ थाने के एसएचओ जगदीश प्रसाद ने कहा कि चोरी की गई गाड़ी की तलाश तेज कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

Post a Comment