Header Ads

test

बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा के जन्मदिन पर होगा पौष बड़ा महोत्सव और विधिक जागरूकता शिविर

केकड़ी- जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा कोर्ट परिसर में स्थित बालाजी महाराज मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष आहूजा सहित समस्त कार्यकारिणी द्वारा बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करेंगे तथा पौष बड़ा का भोग का लगाकर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।


अधिवक्ता भेरू सिंह राठौड़ ने बताया कि जन्मदिन के उपलक्ष्य में गौ शाला में अधिवक्ताओं द्वारा गायों की हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की जाएगी तत्पश्चात बार एसोसिएशन के बैनर तले मौलकिया ग्राम में दोपहर 3 बजे विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को विधिक प्रावधानों से जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सभी अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे।

No comments