रात के अंधेरे में बजरी का खेल! नेशनल हाईवे बना अवैध खनन का अड्डा – बिना नंबर के 3 डंपर जब्त, 5 आरोपी सलाखों के पीछे
भिनाय- जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध बजरी से भरे डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 16 फरवरी 2025 की अर्धरात्रि में सहायक उप निरीक्षक (स.उ.नि) गिरधारी सिंह को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-48 पर कुछ डंपरों से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी भिनाय और रात्रि गश्त अधिकारी गिरधारी सिंह ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर तीन बिना नंबर डंपरों को रोककर जांच की, जिनमें अवैध खनिज बजरी भरी हुई थी।
पुलिस ने तत्काल डंपरों को जब्त कर इस अवैध खनन में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही खनन विभाग सावर को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जीतु पुत्र श्योजी (निवासी दादिया, थाना अंराई), ईश्वर पुत्र आईदान (निवासी बड़ी होकरा, थाना पुष्कर), बबलु सिंह पुत्र शंकर (निवासी बड़ी होकरा, थाना पुष्कर), प्रहलाद पुत्र रामचंद्र (निवासी नारेली, थाना अलवरगेट) और ज्ञान सिंह पुत्र उगम सिंह (निवासी बुबानी, थाना गेगल) शामिल हैं। तीन बिना नंबर डंपर, जिनमें अवैध रूप से खनन की गई बजरी भरी हुई थी।
पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध बजरी खनन पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी (केकड़ी) हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, स.उ.नि गिरधारी सिंह, नंदलाल, नवल सिंह, महेश कुमार, मनजीत सिंह, ओम सिंह और विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Post a Comment