वैन और बाइक की भिड़ंत से सड़क पर मंजर भयावह, एक की मौत, दो गंभीर
सरवाड़, 16 फरवरी – नसीराबाद-कोटा रोड पर शोकलिया लोहरवाड़ा के निकट शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल और वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान राजू बैरवा के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हरिराम और रोडू को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है। तीनों युवक हिंगतड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सराणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment