Header Ads

test

नवीन संपर्क सड़कों के लिए 3.50 करोड़ रुपये स्वीकृत

केकड़ी, 14 फरवरी – ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर कृषि उपज मंडी समिति ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार नवीन संपर्क सड़कों के लिए लगभग 3.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।


विधायक गौतम के निजी सहायक अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत सड़कों में शेषपुरा से देवखेड़ा (3 किमी) के लिए ₹90.10 लाख, नयागांव कुमावत से सूरी माता (3 किमी) के लिए ₹87.08 लाख, लसाडिया से एकलसिंगा (2.70 किमी) के लिए ₹82.30 लाख, और रानी का बाग से कीरो की ढाणी (सरवाड़) (3 किमी) के लिए ₹90.10 लाख की धनराशि शामिल है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि, व्यापार और दैनिक जीवन में सुधार होगा।



No comments