मातृ-पितृ दिवस मनाया गया एकलव्य एकेडमी सरसडी में
सरसडी, 14 फरवरी 2025 – एकलव्य एकेडमी, सरसडी में आज मातृ-पितृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के पैर धोकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भावनात्मक दृश्य ने माहौल को श्रद्धा और प्रेम से भर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सदस्य अनिल कुमार वर्मा, माया जाट, आयुषी नामा, अंजली शर्मा, चंदा महावर, नीलम, हंसा बैरवा, किशन लाल गुर्जर और छीतर माली सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने इस अनोखे आयोजन की सराहना की और इसे परिवार और संस्कारों को मजबूत करने वाला कदम बताया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में माता-पिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए शिक्षकों का आभार प्रकट किया।



Post a Comment