Header Ads

test

श्री सुधा सागर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस

केकड़ी। सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में शिक्षक श्रीनारायण शर्मा ने एक कहानी के माध्यम से संस्कारित शिक्षा पर जोर दिया। अभिभावक शिशुपाल जाट व प्रदीप जैन ने बच्चों से कहा कि वे आपसी बातचीत को गरिमापूर्ण बनाएं। उन्होनें कहा कि अभिभावक, माता-पिता व गुरुजन देव तुल्य होते हैं। उनकी सीख व आशीर्वाद से निश्चित ही उत्कृष्ट जीवन का निर्माण होता है। बाद में कार्यक्रम के अंतर्गत गीत गायन के साथ विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के चरण प्रक्षालन किये और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता के समक्ष संस्कारवान बनने का प्रण लिया। स्कूल निदेशक अजय जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आजाद शर्मा ने किया।

No comments