Header Ads

test

मातृ-पितृ पूजन दिवस पर ‘पाती माँ और पिता के नाम’ अभियान का आयोजन

केकड़ी, 14 फरवरी 2025 – मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर अजमेर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार केकड़ी विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए "एक पाती माँ और पिता के नाम" विषय पर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।


विद्यार्थियों ने किया माता-पिता का पूजन

विद्यालयों में विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को आमंत्रित कर मातृ-पितृ पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल पारिवारिक मूल्यों को सशक्त बनाने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर भी प्रदान किया।


लोकतंत्र एवं डिजिटल जागरूकता पर जोर

कार्यक्रम के तहत इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) के माध्यम से विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, सक्षम ऐप सहित अन्य डिजिटल सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही युवाओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी सभी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।


आयोजन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज

विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि इस गतिविधि का पूरा विवरण शाला दर्पण एवं प्राइवेट स्कूल पोर्टल के ELC ऑनलाइन एंट्री मॉड्यूल में दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

No comments