Header Ads

test

सरवाड़ नगरपालिका की साधारण सभा बैठक संपन्न, ₹35.02 करोड़ का बजट पारित

सरवाड़ नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक आज पालिका अध्यक्ष उर्वशी जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें ₹35 करोड़ 2 लाख 23 हजार का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी भगवंत परमार ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें गणेशपाल पर चौपाटी निर्माण, तालाबों और तलाई का सौंदर्यीकरण, चमन चौराहा पर स्वागत द्वार, बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की मूर्ति और पीएमश्री विद्यालय के बाहर दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की स्थापना शामिल है। इसके अलावा, नगरपालिका से यात्रिकर नाका से पानी की टंकी तक डिवाइडर निर्माण, विभिन्न क्षेत्रों में नाला निर्माण, कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिप्पर की खरीद, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था और नगरपालिका भवन में सोलर सिस्टम लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।


रावण चौक, समेलिया रोड, अराबा मार्ग सहित अन्य पालिका भूखंडों की नीलामी, अग्निशमन कार्यालय के लिए भूमि आवंटन और सदर बाजार स्थित पटवार घर को अस्वामित्व में लेकर सुलभ शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही, पालिका कार्मिकों के प्रमोशन पर भी ध्वनिमत से सहमति बनी।


इस बैठक में मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, पार्षद जावेद सिलावट, विशाल मेवाड़ा, इमरान आसाम, शम्सुद्दीन कुरैशी, गणेश माली, प्रह्लाद रैगर, रेनू गुर्जर, शमां बानो, ममता रैगर, जीवराज भील सहित नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भागचंद खटीक, रईस गौरी, महावीर धोबी, नरेगा जेईएन वीरेंद्र, चेतन शर्मा, नरेंद्र, संदीप, सत्यनारायण लाखन मौजूद रहे।


No comments