अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, ग्रीष्म ऋतु की तैयारियों के निर्देश
केकड़ी: आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लंबित टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर जल्द से जल्द कार्य आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्युत एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बिजली एवं पानी के निर्बाध वितरण की पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आमजन को गर्मी के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए पहले से ही एक एक्शन प्लान तैयार किया जाए।
इसके अलावा, पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं और आमजन को इसकी प्रक्रिया सरल तरीके से समझाकर प्रेरित करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
Post a Comment