शादी में गए परिवार के सूने मकान से नकबजनी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी- जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। भट्टा कॉलोनी बघेरा रोड पर स्थित एक मकान में रात के अंधेरे में ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकदी भी बरामद किए हैं।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
दिनांक 11 फरवरी 2025 को नरेंद्र कुमार बजाज अपने परिवार सहित अपनी बेटी की शादी के लिए मुंबई गए थे। 14 फरवरी की रात जब वे सूरत के पास पहुंचे, तो उन्होंने अपने मोबाइल पर घर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। कैमरों का एंगल बदला हुआ देखकर उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद उनके साथी दीपक मूलचंदानी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब मौके पर पहुंचकर मकान की जांच की, तो देखा कि तीन चोर चोरी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वे छत से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी फारूख उर्फ घंटी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गहन जांच और फरार आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार आरोपी की पहचान की और तकनीकी जांच, मुखबिर तंत्र और सर्विलांस के जरिए आरोपी फारूख उर्फ घंटी को धरदबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से चोरी किए गए जेवरात, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए गए। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से 1 दिन की पुलिस रिमांड दी गई।
आरोपियों की पहचान:
1. फारूख उर्फ घंटी पुत्र अब्दुल वहिद निवासी देशवाली धर्मशाला, जहाजपुर
2. मोबीन खान पुत्र रऊफ निवासी भट्टा कॉलोनी, केकड़ी
3. जुम्मन अली पुत्र अब्दुल अजीज निवासी भट्टा कॉलोनी, केकड़ी
इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उपनिरीक्षक घीसा लाल, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, मुकेश और विजेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment