Header Ads

test

अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

केकड़ी-  केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आज पुलिस टीम गश्त के दौरान कीरो का झोपड़ा क्षेत्र में पहुंची, जहां एक बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली संदिग्ध स्थिति में आती हुई दिखी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया और पूछताछ की। चालक ने अपना नाम इंद्रजीत पुत्र मोहनलाल उम्र 28 वर्ष, निवासी गुलगांव, थाना केकड़ी सदर, जिला अजमेर बताया। जब पुलिस ने उससे बजरी परिवहन के लिए आवश्यक दस्तावेज, खनिज विभाग का रवन्ना (निर्गमन), लाइसेंस और परमिट मांगा, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बिना वैध दस्तावेजों के अवैध बजरी परिवहन करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग सावर को सूचित किया गया।



जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना तथा पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में इस कार्रवाई में थानाधिकारी नाहरसिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रभूलाल, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल दुर्गालाल और चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments