जिला वापसी के लिए अधिवक्ता सरकार से लम्बी लडाई के लिए तैयार-आहूजा
केकडी- बार एसोसिएशन केकडी का जिला बचाओ अभियान के तहत कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। सोमवार को धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ चल रहा यह आन्दोलन अब लम्बा चलने वाला है, उन्होंने कहा कि सरकार की शायद कुम्भकर्णी नींद नहीं खुली है इसलिए अधिवक्ता अब कमर कस ले और लम्बी लडाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अपने फैसले से सरकार को पीछे हटना पडेगा, अधिवक्ता अब टस से मस नहीं होंगे आन्दोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला हटाकर सरकार ने जो भूल की है उस भूल को हर हाल में अधिवक्ता सरकार से सुधरवाकर रहेंगे।
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश शर्मा ने कहा कि जनता के हितो के लिए आज अधिवक्ता आन्दोलन की राह पर है, सरकार को सदबुद्धि आती है और केकडी को फिर जिले का दर्जा देती है इससे सीधा फायदा जनता को होगा, अधिवक्ताओ का जिले कोई विशेष फायदा नहीं है, अधिवक्ता जनता की पीडा को समझकर धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि जिले का हर मापदण्ड पूरा होने के बावजूद भी भजनलाल सरकार ने केकडी जिले को खत्म किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पर आर्थिक बोझ आ रहा था नए जिलो का तो सभी नवगठित जिलो को हटाना चाहिए था केकडी जैसे जिलो को टारगेट कर उन्हें जिला विहीन करना जनता के साथ अन्याय है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी ने भी गीत गजलो के जरिए उपस्थित अधिवक्ताओ में उर्जा का संचार किया तथा कहा कि आन्दोलन लम्बा चलने वाला है और अधिवक्ता को आदत है गलत फैसले का विरोध करने का इसलिए अधिवक्ता अब पीछे हटने वाले नहीं है। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन के दौरान मोलकिया सरपंच के उपचुनाव में जयसिंह गुर्जर के विजय होने पर सरपंच प्रतिनिधि व अधिवक्ता मुकेश गुर्जर का बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने स्वागत अभिनन्दन किया तथा उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी साथ ही पूर्व बार अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड के प्रयागराज कुम्भ मेले में शिरकत कर सकुशल लौटने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा, मोहम्मद हुसैन, चेतन धाभाई, सलीम गौरी, शिवप्रताप सिंह, लोकेश शर्मा, सांवरलाल चौधरी, हनुमानप्रसाद शर्मा, घनश्याम वैष्णव, सीताराम कुमावत, दिनेश पारीक, परवेज नकवी, मुकेश गुर्जर, अनुराग पाण्डे, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, लक्ष्मीचन्द मीणा, पवन प्रजापत, रोडूमल सोलंकी, शिवराज कुमावत, सुनील जैन, भैरूसिंह राठौड, आशुतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, इमदाद अली, केसरलाल चौधरी, सीताराम मीणा, रोहिन्द्र सिंह, रामदेव सेन, रविशंकर पंवार, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।
Post a Comment