केकड़ी पुलिस का सराहनीय प्रयास: महज 5 मिनट में अपराधी गिरफ्तार, जनता में बढ़ा विश्वास
केकड़ी पुलिस ने तेजतर्रार कार्रवाई और असाधारण सतर्कता दिखाते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून के रखवाले हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर हैं। रात के अंधेरे में जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, तब केकड़ी पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से न सिर्फ एक बड़ी चोरी को नाकाम किया, बल्कि अपराधियों को मौके पर ही दबोचकर कानून-व्यवस्था की साख को और मजबूत किया। अपराध पर नकेल कसने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केकड़ी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और फुर्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देशन में रात्री गश्त के दौरान 13-14 फरवरी 2025 की रात करीब 2:28 बजे पुलिस को दीपक मुलचन्दानी के घर के सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महज 5 मिनट में मौके पर पहुंचकर (2:32 AM पर) सक्रियता और सूझबूझ का परिचय देते हुए चोरी की कोशिश कर रहे आरोपी मोबीन और जुम्मन अली (निवासी भट्टा कॉलोनी, शबनम कॉलोनी, केकड़ी) को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस की तत्परता ने बचाई बड़ी वारदात
केकड़ी पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए अब कोई छुपने की जगह नहीं है। नकबजनी जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने की फिराक में लगे इन अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने न केवल एक बड़ी चोरी को नाकाम किया, बल्कि इलाके में कानून-व्यवस्था की मजबूती का भी परिचय दिया।
पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
✅ धीसा लाल – ₹1100 और प्रशंसा पत्र
✅ पंकज कुमार – ₹1100 और प्रशंसा पत्र
✅ मुकेश कुमार – ₹1100 और प्रशंसा पत्र
✅ विजेंद्र कुमार – ₹1100 और प्रशंसा पत्र
जनता में सुरक्षा का बढ़ा भरोसा
केकड़ी पुलिस की यह तत्परता और निडरता समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तैयार है। केकड़ी पुलिस को इस साहसिक कार्य के लिए सलाम!


Post a Comment