Header Ads

test

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पोस्टमार्टम से इनकार

मालपुरा: उपखंड के ग्राम बरोल में एक छात्र की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के परिजन और ग्रामीण शुक्रवार सुबह से जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, पहले उनकी गिरफ्तारी हो, तभी वे पोस्टमार्टम करवाने देंगे।


घटना की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी आशीष प्रजापत मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक एसडीएम मौके पर नहीं आएंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की ठोस कार्रवाई नहीं होगी, वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और वे बिना गिरफ्तारी के पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।



No comments