Header Ads

test

केकड़ी के विद्यार्थियों ने संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में किया धमाकेदार योगा प्रदर्शन

अजमेर, आजाद मैदान – संभाग स्तरीय आरोग्य मेला में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, केकड़ी के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में BNYS के विद्यार्थी विकास चौधरी ने योगा सोलो परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया, जिसे आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों द्वारा अत्यंत सराहा गया। इस शानदार प्रदर्शन के तहत विद्यार्थियों ने योगा म्यूजिकल डेमो शो प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने योग और संगीत के अनूठे संगम से दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के अधिकारी डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. हेमराज सैन, डॉ. अनुष्का गोयल और श्रीमती मुक्ता शर्मा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


योगा म्यूजिकल डेमो शो ने न केवल स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया, बल्कि आयुर्वेद और योग चिकित्सा की महत्ता को भी उजागर किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि नियमित योग अभ्यास से तन और मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है। 







No comments