Header Ads

test

केकड़ी में अवैध खनन पर सख्ती, विशेष निरीक्षण दल की बैठक में कड़े निर्देश

केकड़ी उपखंड अधिकारी के कार्यालय में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण की रोकथाम को लेकर विशेष निरीक्षण दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी केकड़ी ने की, जिसमें जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, एसएमएस सावर सतीश सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में उपखंड अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से अवैध बजरी और ग्रेनाइट खनन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की। पुलिस उप अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की आकस्मिक जांच करने के निर्देश दें। साथ ही, सभी वाहनों के ई-रवाना की गहन जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।खनिज विभाग द्वारा स्थापित की जाने वाली चेक पोस्टों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा, जिससे अवैध खनन और परिवहन पर नजर रखी जा सके। खनिज, पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय के साथ सप्ताह में एक दिन संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। ओवरलोड और बिना नंबर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने को कहा गया।

तहसीलदार केकड़ी को निर्देश दिया गया कि सिवायचक, चारागाह और निजी भूमि पर डाले जा रहे अवैध मलबे की जांच कर संबंधित खान मालिकों पर नियम अनुसार कार्यवाही करें। साथ ही, इन जमीनों का सर्वे कर उनकी जानकारी खनिज विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, जिससे इन स्थानों पर पौधारोपण किया जा सके। तहसील केकड़ी में परशुराम सर्किल और बोगला रोड पर राजस्व, खान, पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती कर चेक पोस्ट स्थापित करने और इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।


No comments