Header Ads

test

खेत पर काम करने गई महिला की हत्या, परिजनों को मिलेगा विधिक सहयोग

बोराडा - क्षेत्र में एक महिला का शव झाड़ियों में लहूलुहान अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला की गला काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी ने मृतिका के माता-पिता को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मृतिका खेतों में रखवाली और फसल कटाई का कार्य करती थी और प्रतिदिन शाम 5 बजे घर लौटती थी। लेकिन घटना वाले दिन रात 8-9 बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और झाड़ियों में मृत अवस्था में पाया।


प्राधिकरण सचिव ने उपखंड अधिकारी कविता से वार्ता कर प्रकरण की पूरी जानकारी ली और थानाधिकारी बोराडा को पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पीड़ित पक्ष को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए पैरालीगल वॉलेंटियर नियुक्त किया गया। प्राधिकरण ने इस संवेदनशील प्रकरण में पीड़ित परिवार को हर संभव विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।



No comments