केकड़ी में अज्ञात व्यक्ति की मौत, पहचान के लिए पुलिस की अपील
केकड़ी शहर में एक अज्ञात व्यक्ति के बीमार हालत में मिलने के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है। घटना 17 फरवरी 2025 को सामने आई जब ब्यावर रोड स्थित जाट धर्मशाला के पास प्रहलाद ब्राह्मण नामक व्यक्ति ने एम्बुलेंस 108 को सूचना दी कि एक लगभग 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति बीमार हालत में पड़ा है। उसके हाथ-पैरों में सूजन थी और दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में "SSMK" लिखा हुआ था। उसके सिर पर काले बाल और दाढ़ी थी।
108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा उसे तत्काल राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में भर्ती कराया गया। 18 फरवरी को चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 19 फरवरी को उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। फिलहाल, शव को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के चिरघर में रखा गया है। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति की पहचान कर सके या उसके परिजनों के बारे में जानकारी दे सके तो तत्काल पुलिस थाना केकड़ी शहर से संपर्क करें।
Post a Comment