ग्राम पंचायत भवन भराई में रात्रि चौपाल का आयोजन, आमजन की समस्याओं का हुआ समाधान
केकड़ी – उपखंड अधिकारी केकड़ी की अध्यक्षता में कल ग्राम पंचायत भवन, भराई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल में कुल 6 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें पंचायती राज, विद्युत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, राजस्व एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इनमें से दो परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष परिवादों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की चौपालों का आयोजन किया जाता रहेगा।
Post a Comment