बोहरा कॉलोनी जिनालय में धूमधाम से मनाई भगवान आदिनाथ की जयंती, शोभायात्रा और धार्मिक विधानों का आयोजन
केकड़ी- बोहरा कॉलोनी स्थित भगवान ऋषभ देव जिनालय में मनाई भगवान आदिनाथ की जयंती मनाई। चैत्र शुक्ल नवमी पर प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती के अवसर पर प्रात: काल प्रभात फेरी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ फिर मंगलाचरण श्री जी का अभिषेक शांति धारा हुई समस्त समाज के सानिध्य में एवं दूर-दूर से आए भक्तजनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
ऋषभ देव मंदिर से सुबह आदिनाथ भगवान की रथयात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा मुख्य बाजार में धर्मप्रभावना करती हुई पुनः बोहरा कॉलोनी मंदिर पर संपन्न हुई। दोपहर संगीतमय आदिनाथ विधान और शाम को भक्तांबर विधान और भगवान आदिनाथ के बाल्य रूप को पालना झुलाया गया। अरिंजय सेठी अजित गदिया सतीश जैन नवनीत चौधरी महावीर जैन कैलाश जैन अशोक जैन ने व्यवस्थाओं मै सहयोग प्रदान किया ।


Post a Comment