केकड़ी में 19 अप्रैल को 4 घंटे की बिजली कटौती, क्या आपका इलाका भी शामिल है?
केकड़ी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अ.वि.वि.नि.लि.) के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को के.वी. फीडर नंबर-05 पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य सुबह 7:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक किया जाएगा, जिसके कारण केकड़ी के कई क्षेत्रों में चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33/11 केवी भट्टा ग्रिड एवं 33 केवी एकलसिंघा ग्रिड से जुड़े समस्त फीडरों की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने वाले प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं— भट्टा कॉलोनी, देवगांव गेट, सूरजपोल गेट, सब्जी मंडी, लाभचंद मार्केट, खिड़की गेट, घंटाघर, गुजरवाड़ा, उत्तम नगर, रामनगर, विष्णुनगर, बघेरा रोड बायपास, श्रीराम कॉलोनी, माली मोहल्ला, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, पुराना कोटा रोड बायपास, ज्योतिबा फुले सर्किल, एकलसिंघा गांव एवं एकलसिंघा माइन्स क्षेत्र।
Post a Comment