Header Ads

test

अवैध बजरी से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

 केकड़ी- अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केकड़ी सदर थाना पुलिस ने ग्राम उगाई के पास गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक एलपी ट्रक को जब्त किया। ट्रक नंबर आरजे 23 जीबी 8807 में अवैध रूप से बजरी भरी हुई थी। पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया।


थानाधिकारी नाहर सिंह द्वारा ट्रक को जब्त कर  बीएनएस व एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदीता राण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा एवं वृताधिकारी नेमीचंद चौधरी के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम में नाहर सिंह, बंशीलाल, छोटूलाल, जीतराम व हेमराज शामिल रहे।


No comments