अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
भिनाय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14 अप्रैल 2025 को अर्द्धरात्रि में थानाधिकारी भिनाय को सूचना प्राप्त हुई कि खारी नदी, सरहद खेडी कुमावतान क्षेत्र में अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया। मौके से दो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है एवं माइनिंग विभाग को भी सूचित किया गया है।
जब्त किए गए वाहन:
- स्वराज ट्रैक्टर नंबर RJ 02 RC 4978 (लाल रंग) मय ट्रॉली
- स्वराज ट्रैक्टर (बिना नंबर) नीले रंग का मय ट्रॉली
- जॉनडियर ट्रैक्टर (बिना नंबर) हरे रंग का मय ट्रॉली
- फार्मट्रैक ट्रैक्टर (बिना नंबर) नीले रंग का मय ट्रॉली
- महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर) लाल रंग का मय ट्रॉली
गिरफ्तार आरोपी:
- रतनलाल पुत्र हीरालाल, जाति कुमावत, उम्र 45 वर्ष, निवासी खेडी, थाना भिनाय
- शिवराज कुमावत पुत्र रामकिशन कुमावत, उम्र 32 वर्ष, निवासी खेडी, थाना भिनाय
पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अवैध खनन, निर्गमन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शरोज मल मीना एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी नेमीचंद के निकटतम सुपरविजन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में ओमप्रकाश थानाधिकारी, शिवराज, सुरेश, ओमसिंह, रूपनारायण, राजेश, अजय कुमार एवं हेमसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment