बस में चढ़ते ही गले से गायब हुई चैन, ड्राइवर ने बस थाने पहुंचाई
केकड़ी- शहर के बस स्टैंड पर मंगलवार को उस वक्त हलचल मच गई जब जयपुर जा रही एक सवारी बस में चढ़ रही वृद्ध महिला ने अचानक अपनी गले की चैन गायब होने की बात कही। महिला की आवाज सुनते ही बस में हलचल मच गई और ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए पूरी बस को सीधे सिटी थाना के बाहर खड़ा कर दिया।
घटना के अनुसार एक वृद्ध महिला जयपुर जाने के लिए केकड़ी बस स्टैंड पर पहुंची और जैसे ही वह बस में चढ़ने लगी उसे अपने गले से सोने की चैन गायब होने का अहसास हुआ। घबराई महिला ने तुरंत शोर मचाया जिससे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बस को सिटी पुलिस थाने पहुंचाया। वहां थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी बस और उसमें मौजूद यात्रियों की गहन तलाशी करवाई। हालांकि तलाशी के दौरान किसी भी सवारी के पास से चैन बरामद नहीं हुई। पुलिस का अनुमान है कि चैन महिला के बस स्टैंड तक आने के दौरान रास्ते में कहीं गिर गई होगी। फिलहाल महिला की रिपोर्ट को लेकर कार्यवाही जारी है।
Post a Comment