Header Ads

test

नामांकन से लेकर मतदान तक की पूरी तिथि घोषित, 26 मई तक भरे जाएंगे पर्चे, मतदान 8 जून को

अजमेर, 20 मई। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत प्रशासन ने चुनाव से जुड़ी तैयारियां तेज कर दी हैं और विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि पंचायत समिति अरांई के वार्ड संख्या 6, ग्राम सुनारिया (सरवाड़) के वार्ड पंच संख्या 1, बाजटा (सावर) के वार्ड पंच संख्या 5 और सदापुर (सरवाड़) के वार्ड पंच संख्या 7 के लिए उपचुनाव होंगे। इनमें एक पंचायत समिति सदस्य और तीन वार्ड पंचों का चयन किया जाएगा।


चुनाव कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। मतपत्र मुद्रण का जिम्मा कोषाधिकारी भागीरथ सिंह लखावत को सौंपा गया है। सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन ज्योति ककवानी और सहायक प्रभारी फूल सिंह को दी गई है। मतदान सामग्री प्रकोष्ठ में रतन कौर, नीरज जैन और अतुल बड़ाया शामिल हैं। कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी गजेंद्र सिंह राठौड़ और नंदकिशोर बाकोलिया को दी गई है।

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अधिसूचना 20 मई को जारी हो गई है। नामांकन की अंतिम तारीख 26 मई दोपहर 3 बजे तक रखी गई है। जांच 27 मई और नाम वापसी 28 मई दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 9 जून को सुबह 9 बजे से की जाएगी। वार्ड पंच पद के लिए भी अधिसूचना 20 मई को जारी की गई है। नामांकन 26 मई को लिए जाएंगे, जांच 27 मई को होगी और नाम वापसी भी उसी दिन दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। मतदान 8 जून को होगा और मतगणना उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी।


No comments