सावर में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
सावर - सावर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि 18 मई को सावर निवासी शुभम जैन की रिपोर्ट पर बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुभम की हीरो पैशन प्रो बाइक सरकारी स्कूल के सामने से चोरी हुई थी।
जांच के दौरान संदिग्ध नन्दकिशोर प्रजापत और प्रहलाद कुमावत उर्फ लालाराम, दोनों निवासी पीपलाज को डिटेन किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, सउनि सरदार सिंह, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप कुमार, रामेश्वर गिरी और विजय शामिल थे। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
Post a Comment