नरेगा मजदूरी भुगतान नहीं होने पर महिला मजदूरों का फूटा गुस्सा, सरवाड़ में हाईवे जाम
सरवाड़, 20 मई - शहरी नरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने से नाराज महिला मजदूरों ने मंगलवार को अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर सरवाड़ नगर पालिका के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के अनुसार नरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को पिछले कई महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है जिससे महिलाएं आक्रोशित थीं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जब तक भुगतान नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
जाम की सूचना पर सरवाड़ पुलिस और तहसीलदार बंटी राजपूत मौके पर पहुंचीं। तहसीलदार ने प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं से समझाइश कर शांत किया और मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस द्वारा समझाइश और हस्तक्षेप के बाद बाद जाम खुलवाया गया और यातायात सामान्य हुआ।
Post a Comment