कार का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें दो लाख रुपये अज्ञात बदमाश लेकर फरार
बघेरा के ब्रह्माणी माता मन्दिर के पास खड़ी कार से बीती रात्री को अज्ञात बदमाशों ने कार के शीशे को तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात रविवार रात को करीब 8 बजे के लगभग की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक से प्रोपर्टी डीलर प्रेमचन्द पुत्र मोहन गुर्जर निवासी साबरी, रामराज पुत्र किशन नाथ निवासी भरनी, अब्दुल पुत्र मोहम्मद नईम निवासी पुरानी टोंक, तारा चन्द पुत्र हेमराज निवासी दूनी, छोटू लाल गुर्जर निवासी ककराज टोक स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार होकर केकड़ी आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे बघेरा के पास ब्रह्माणी माता मन्दिर मे दर्शन के लिए सक गए। रात को करीब 8 बजे के लगभग कार को मन्दिर के बाहर सड़क किनारे बनी दुकानो के पास कार को खड़ी कर पांचो व्यक्ति मन्दिर में दर्शन करने के लिए चले गए। पांचो मन्दिर में दर्शन कर जब वापिस लौटे तो कार के पिछली फाटक का शीशा टूटा हुआ था। कार अन्दर एक पत्थर पड़ा हुआ था।
वही कार में रखें हुए दो लाख रुपये गायब मिले। पीडित ने बघेरा पुलिस चौकी पर घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस चौकी पर कार्यरत कान्सटेबल पुखराज मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस सिटी थाना केकड़ी को दी जिस पर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा मय पुलिस जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंची तथा मौका मुआवना कर वारदात के सम्बन्ध में जानकारी ली। पांचो व्यक्तियों से पूछताछ कर बयान लिए तो पांचो के विरोधाभाषी बयान सामने आए जिससे पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे टोंक से केकड़ी में दुकान खरीदने का सौदा करने जा रहे थे। घटना के बाद प्रेमचन्द गुर्जर की तबीयत खराब हो गई जिसे बघेरा के सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया जहा सें प्राथमिक उपचार के बाद केकडी जिला चिकित्सालय उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से रैफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।
Post a Comment