थाना केकड़ी शहर की बड़ी कार्रवाई, सट्टे की पर्ची में खाईवाली करते 4 सटोरिए गिरफ्तार
केकड़ी। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सट्टे की पर्ची लगाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सट्टा सामग्री सहित 10,200 रुपये बरामद किए गए।पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।
शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि दिनांक 21 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास पशु चिकित्सालय के सामने चाय की थड़ी के बाहर चार व्यक्ति सट्टे की पर्ची लगाकर खाईवाली कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां चारों व्यक्ति सट्टा खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा उपकरण, हिसाब की पर्चियां, एक बॉलपेन एवं कुल 10200 रुपये नकद बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश पुत्र शम्भूप्रकाश निवासी पुरानी केकड़ी, रमजान पुत्र अलाउदीन निवासी भट्टा कॉलोनी केकड़ी, शंकर पुत्र रामकिशन निवासी पुरानी केकड़ी एवं महावीर पुत्र सुरेन्द्र निवासी सांपला शामिल हैं।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि चारों के विरुद्ध आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई में पुलिस टीम में मदनलाल, राकेश, राजेन्द्र, परमवीर, दिनदयाल एवं शिवजीराम शामिल रहे।
Post a Comment