Header Ads

test

सावर पुलिस ने नकबजनी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सावर थाना पुलिस ने नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। बीएनएस के तहत प्रार्थी सुगनचंद जैन, निवासी कालेड़ा कंवरजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 मई को वह परिवार सहित सावर में पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने गया था। रात लौटने पर घर और दुकान के ताले टूटे मिले और 2.16 लाख रुपये नकद व सिक्के चोरी हो चुके थे। 


सावर थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लेखराज लोधा और हरिसिंह मीणा को संदिग्ध मानते हुए दस्तयाब कर पूछताछ की गई। दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। गिरफ्तार आरोपी लेखराज लोधा (38) और हरिसिंह मीणा (32) दोनों कालेड़ा कंवरजी के निवासी हैं। थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि आरोपी रैकी कर रात के समय बंद मकानों और दुकानों को निशाना बनाते थे। इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद करने के लिए पीसी रिमांड लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल के साथ ओमप्रकाश, छोटूराम, प्रदीप कुमार, रामेश्वर गिरी और विजय ने अहम भूमिका निभाई।


No comments