Header Ads

test

अवैध सट्टा गतिविधियों पर पुलिस का शिकंजा, 9 आरोपी हिरासत मे, केकड़ी पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

केकड़ी- सट्टा व जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम अजमेर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट के पास खुलेआम सट्टा खाईवाली कर रहे 9 व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। दिनांक 13 मई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक शंकरलाल मय टीम व डीएसटी अजमेर मौके पर पहुंचे जहां कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर पर्चियों के माध्यम से हार-जीत का दांव लगाते पाए गए। मौके से सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा उपकरण, बॉल पेन, हिसाब-किताब की पर्ची तथा कुल 11440 रुपये नकद जब्त किए गए। 


आरोपियों के विरुद्ध थाना केकड़ी शहर में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में अशोक पुत्र छोटूलाल उम्र 50 वर्ष निवासी काजीपुरा, रमजान पुत्र अलाउद्दीन उम्र 78 वर्ष निवासी भट्टा कॉलोनी, श्यामसुंदर पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 58 वर्ष निवासी बालाजी मंदिर के पास, मनोहर पुत्र कन्हैयालाल उम्र 60 वर्ष निवासी देवगांव, गफार पुत्र सुबराती उम्र 50 वर्ष निवासी भट्टा कॉलोनी, इमदाद पुत्र मोहम्मद मुस्तफा उम्र 65 वर्ष निवासी बघेरा रोड, नंदकिशोर पुत्र रामदेव उम्र 48 वर्ष निवासी दोराई रोड, मेघराज पुत्र अशोक उम्र 25 वर्ष निवासी काजीपुरा और मिठन पुत्र रामनिवास उम्र 70 वर्ष निवासी सदारा, थाना सावर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा, वृताधिकारी हर्षित शर्मा और थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा केकड़ी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।


No comments