मेसी फर्ग्यूसन की ओर से किसान सम्मेलन आयोजित, आधुनिक कृषि यंत्रों की दी जानकारी
केकड़ी- मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के वितरक आनंद ट्रैक्टर एंड मोटर्स के द्वारा अजमेर रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में मेसी कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर तरुण जांगिड़ ने किसानों को बताया कि उन्नत कृषि के लिए आधुनिक सुविधा से सुसज्जित उपकरण ट्रैक्टर के द्वारा कृषि एवं कमर्शियल कार्य में अधिक धन मुनाफा अर्जित किया जा सकता है ।
स्थानीय वितरक अशोक पारीक ने बताया कि मेसी डायना ट्रैक्टर का आज किसानों के लिए प्रस्तुत किया गया है यह ट्रैक्टर किसानों के लिए जैसी भूमि वैसा ट्रैक्टर साबित होगा के संदर्भ में अवगत कराया गया। सम्मेलन में आए किसान अनेक तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंदित हुए। किसानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया एवं आये हुए किसानों का लक्की ड्रा भी निकला गया।
समारोह में मेसी कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर रिंकेश मेहता, नवनीत कुमार, वरुण कुमार, श्याम शर्मा,एवं अंतरराष्ट्रीय कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, महेंद्र पवार, महेंद्र बोरदिया, धर्मीचंद न्याति , महेंद्र पारीक बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के व्यवस्था प्रमुख आनंदीराम सोमानी, रामेश्वर मिश्र, कोशल पारीक, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Post a Comment