राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 99 मरीजों ने लिया लाभ
केकड़ी- राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं इससे सम्बद्ध महाविद्यालय में बुधवार को मधुमेह, हृदय रोग एवं सामान्य रोगों के उपचार हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू के करकमलों से किया गया।
शिविर में कुल 99 रोगियों को परामर्श एवं निशुल्क औषधियों का वितरण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में उपाधीक्षक डॉ. रंजना जैन ने प्रभारी के रूप में सेवाएं दीं वहीं डॉ. धर्म चंद नापित, डॉ. प्रीति भट्ट, वरिष्ठ कंपाउंडर राजकुमार लौहार सहित चिकित्सालय के अन्य स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment