Header Ads

test

एक करोड़ चालीस लाख के सोना हेराफेरी का मामला दर्ज, पिता-पुत्र पर गंभीर आरोप

केकड़ी, 6 मई। आदर्श कॉलोनी निवासी अंशुमान सोनी ने सिटी पुलिस थाने में एक बड़ा धोखाधड़ी प्रकरण दर्ज कराया है, जिसमें एक किलो 443 ग्राम सोने के गहनों की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि अंशुमान की रिपोर्ट पर एफआईआर संख्या 143/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(3) व 61(2)(a) के अंतर्गत दर्ज की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशुमान सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुखराज सोनी व उनके पिता हीरालाल सोनी, निवासी लोढ़ा चौक, उनके ही समाज के प्रतिष्ठित और परिचित हैं। 12 फरवरी 2025 को उक्त पिता-पुत्र उनके पास आए और सोने के गहने खरीदने की बात कही। सौदे के अनुसार, गहनों के बदले उन्हें सोना लौटाना था। लेकिन 12 फरवरी से 30 अप्रैल तक कुल 3.97389 किलो गहने लिए गए, जबकि बदले में केवल 2.53089 किलो सोना लौटाया गया।

इस प्रकार, कुल 1.443 किलो शुद्ध सोना बकाया रहा, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपये आंकी गई है। परिवादी के अनुसार, कई बार मांगने के बाद भी शेष सोना नहीं लौटाया गया और आरोपियों ने सोना धोखाधड़ीपूर्वक अपने बैंक लॉकर या रिश्तेदारों के यहां छिपा दिया। अंशुमान ने पुलिस को गहनों की कच्ची पर्चियां और बिल भी साक्ष्य के रूप में सौंपे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments