किसानों को दी उन्नत खेती की सीख, मोलकिया में कृषि गोष्ठी आयोजित
केकड़ी, 6 मई। खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मोलकिया में कृषि विभाग द्वारा ग्राम स्तरीय कृषि गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी सहायक निदेशक कृषि केकड़ी के निर्देशानुसार आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों किसान शामिल हुए।
सहायक कृषि अधिकारी डॉ. सांवरमल जाट ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने गहरी जुताई, बीज उपचार, कीट व रोग नियंत्रण के उपायों पर प्रकाश डालते हुए खेतों में फसल अवशेष नहीं जलाने की अपील की।
स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक सांवरमल गुर्जर ने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे फार्म पॉन्ड, सिंचाई पाइपलाइन, तारबंदी और कृषि यंत्र अनुदान योजना की जानकारी देते हुए किसानों को आवेदन की प्रक्रिया समझाई। कृषक मित्र बन्नालाल सहित कई स्थानीय किसान गोष्ठी में उपस्थित रहे और खेती से जुड़े कई सवालों पर अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
Post a Comment