भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने किया आमजन को शीतल पेय वितरण
केकड़ी, 12 मई भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आज वैशाख शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर रोडवेज बस स्टैंड के पास भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा संचालित अस्थायी जल मंदिर पर शीतल पेय (ठंडा शरबत) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य समाजसेवी भामाशाहों के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। शाखा सचिव रामनिवास जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में गुप्त समाजसेवी भामाशाह एवं शाखा की आभा बेली संयोजक संस्कार एवं हरीश नागर का आर्थिक सहयोग रहा ।
गर्मी से परेशान राहगीरों, यात्रियों, महिलाओं व बच्चों ने शीतल पेय का आनंद लिया और इस सेवा कार्य की सराहना की।ठंडा शरबत वितरण का कार्यक्रम दोपहर साढ़े बाहर बजे प्रारंभ किया जो दिन में 3 बजे बजे चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक, सचिव रामनिवास जैन, नंदलाल गर्ग, भगवान महेश्वरी, पुरुषोत्तम काबरा, विमल कोठारी, कमल किशोर विजय, हरीश नागर सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। मातृशक्ति महिला मंडल की आभा बैली, ममता विजय, महिला प्रमुख अंजू विजय, सरोज नरुका, संगीता विजय, शांता माहेश्वरी आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आयोजन सेवा, सहयोग और समाज के प्रति समर्पण की मिसाल बना, जिससे आमजन को भीषण गर्मी में राहत मिली।



Post a Comment