Header Ads

test

केकड़ी शहर पुलिस थाना ने शांति भंग करने पर तीन जनों को किया गिरफ्तार

केकड़ी। केकड़ी शहर पुलिस थाना ने सार्वजनिक शांति में खलल डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने जिन तीन जनों को गिरफ्तार किया उनमें सुवालाल (25) पुत्र देवा मोग्या निवासी हरिरामपुरा कॉलोनी, बघेरा थाना केकड़ी शहर, राहुल (22) पुत्र श्यामलाल हरिजन निवासी सांपला, थाना केकड़ी सदर और ज्ञान सिंह (55) पुत्र सुंदरा सांसी निवासी नासिरदा, जिला टोंक शामिल हैं। 


केकड़ी शहर पुलिस थाना ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ की। केकड़ी शहर थाने के एएसआई घीसालाल ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी के समक्ष पेश किया जहां नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई।

No comments