Header Ads

test

केकड़ी पुलिस को बड़ी सफलता, अफीम व डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार

केकड़ी- एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम, डोडा चूरा एवं डोडा पोस्त की भारी मात्रा में बरामदगी की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में की गई।


शहर थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि दिनांक 25 मई 2025 को चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी कुसुमलता मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अजमेर रोड पर जिला अस्पताल की ओर से केकड़ी शहर में अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीएचडी कार्यालय के पास संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को किशनलाल पुत्र श्री कल्याण, उम्र 53 वर्ष, जाति जाट, निवासी गांव चकवा थाना सरवाड़, हाल विनायक नगर केकड़ी बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से डोडा पोस्त 3.937 किलोग्राम, डोडा चूरा 602 ग्राम तथा अफीम 189 ग्राम बरामद की गई।

इस पर आरोपी किशनलाल को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 8/18 के तहत गिरफ्तार कर थाना केकड़ी शहर में प्रकरण संख्या 176/2025 दर्ज किया गया। मामले की आगे की जांच थाना केकड़ी सदर पुलिस को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, तेजमल, कालूराम एवं चालक मानसिंह की विशेष भूमिका रही। 


No comments