सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना पड़ा महंगा, "जयपुर में बड़ा धमाका" लिखने वाला पुष्कर से गिरफ्तार
पुष्कर, 10 मई- एक क्लिक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे सोशल मीडिया पर झूठी सनसनी फैलाने के इरादे से "जयपुर में बहुत बड़ा धमाका" जैसी पोस्ट डालने वाले एक युवक को पुष्कर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। महज लाइक और वायरल होने की चाहत में डाली गई यह भ्रामक पोस्ट खुद उसके लिए आफत बन गई। जिला पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने दिखा दिया है कि अब अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला पुलिस सोशल मीडिया सेल ने इस भ्रामक पोस्ट की जानकारी पुष्कर थाना को दी जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई। फेसबुक पर झूठी जानकारी साझा करने वाला व्यक्ति पुष्कर क्षेत्र का रहने वाला निकला जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'जयपुर में बहुत बड़ा धमाका' जैसी झूठी पोस्ट डालकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और वृत्ताधिकारी रामचंद्र चौधरी के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई करने को कहा गया था। इसी क्रम में पुष्कर थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तकनीकी जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी की पहचान राजूनाथ पुत्र सुगननाथ उम्र 51 वर्ष, निवासी ग्राम कुडकी, हाल पोकरियो की ढाणी, गनाहेडा पुष्कर के रूप में हुई। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह पुष्कर की एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल से भ्रामक पोस्ट को हटवाया और आगे की पूछताछ जारी है।
पुलिस प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या झूठी जानकारी फैलाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गठित पुलिस टीम में शामिल रहे पुलिस निरीक्षक विक्रम सिंह, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, कांस्टेबल रामनिवासी और कांस्टेबल हरीराम शामिल थे। आमजन से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करें। झूठी या भ्रामक जानकारी से सामाजिक शांति भंग हो सकती है और अपराध की श्रेणी में आती है। ऐसी किसी भी सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Post a Comment