Header Ads

test

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी दबोचे, केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता

केकड़ी-पुलिस थाना केकड़ी शहर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाधिकारी कुसुमलता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10 मई को आरोपी भागचन्द कुमावत (21) पुत्र रामपुरुष तथा धनराज कुमावत (35) पुत्र रामनारायण दोनों निवासी कुमावतो का नया गांव थाना केकड़ी शहर को डिटेन किया।


 पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर 11 मई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। थानाधिकारी कुसुमलता ने यह भी बताया कि न्यायालय ने आरोपी भागचन्द को केंद्रीय कारागृह में भेजने के आदेश दिए जबकि आरोपी धनराज को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे आगे की पूछताछ और अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई को लेकर अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल व वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ कांस्टेबल तेजमल, कालूराम व पुखराज ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments