सिविल डिफेंस टीम की मुस्तैदी, केकड़ी में दिखाया आपदा प्रबंधन मॉडल
केकड़ी : पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से भारत ने अपनी स्थिति साफ कर दी कि वह अब हर स्थिति से निपटने को तैयार है कई राज्यों और जिलों में सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स ने सोमवार को सार्वजनिक जगह पर लोगों को इस बारे में जागरूक किया कि एयर स्ट्राइक होने पर खुद को कैसे बचाएं. सिविल डिफेंस टीमों ने लोगों को जंग के हालात में आत्मरक्षा व एक दूसरे की मदद को लेकर डेमो दिया ।
केकड़ी बस स्टैंड पर आम नागरिकों को एयर स्ट्राइक होने पर बचाव के उपाय बताए. जागरूक किया कि घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार दें व सुरक्षित जगह ले जाएं टीम ने स्थानीय लोगों को को डेमो देकर जंग की स्थिति में सुरक्षा उपाय बताए. घायलों को प्राथमिक उपचार और बड़ी इमारतों से घायलों को उतारने के टिप्स दिए. विद्यार्थियों को सायरन बजने का अर्थ बताया गया । टीम के सदस्यों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सुबह से मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही थी जिसके तहत लोगों को एकत्र कर भारत-पाक की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया ।
सिविल डिफेंस टीम ने एयर स्ट्राइक होने पर बचाव के तरीके बताए. टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि किसी इमारत पर एयर स्ट्राइक हो व लोग भीतर फंसे हो तो उन्हें साधारण रस्सी के जरिए कैसे बाहर निकालें । बम विस्फोट में होने पर आहत लोगों को प्राथमिक उपचार कैसे दें. टीम ने लोगों को एक कंबल और दो बांस के जरिए स्ट्रक्चर बनाना सिखाया. उस पर मरीज को लेटा सुरक्षित स्थान ले जाने के बारे में बताया. विद्यार्थियों ने पहली बार ऐसा डेमो देखा. टीम ने बताया कि जंग में खुद को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से घर में कहां रहना चाहिए. युद्ध के दौरान जनहानि को कम से कम करने के बारे में बताया। शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय व राजस्थान सरकार के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित सिविल डिफेंस टीम ने केकड़ी में लोगों को जागरूक किया वही सिविल डिफेंस टीम से सीडीआई अन्तिमा भाटी ने बताया कि 30 सेकंड तक सायरन बजता है तो मतलब है कि हमला होने वाला है या हो चुका. 30 सेकंड के बाद लगातार सायरन बजता है तो मतलब है कि अब माहौल सुरक्षित है लोगो को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर नोरत कहार ने लोगों को एयर स्ट्राइक पर खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए. बताया कि सायरन के तुरंत बाद कैसे सुरक्षित जगह जाकर खुद को कवर करें यह जानकारी परिजनों और पड़ोसियों को बताने को भी कहा । इस दौरान मॉक ड्रिल के संबंध में आमजन को आपातकालीन स्थिति में जान माल बचाव हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । इस दौरान केकड़ी थाने के एस आई शंकर लाल कांस्टेबल संदीप भरत दिनेश एवं सिविल डिफेंस टीम के नरेश कुमार भागचंद कुमावत धर्मेंद्र सौरभ हर्षवर्धन सिंह अंबालाल तेजकरण आदि मौजूद थे
Post a Comment