Header Ads

test

शनि देव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती

केकड़ी- मंगलवार को शहर के अजमेर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के सामने शनि देव मंदिर पर शनि देव भगवान की शनि जयंती के उपलक्ष में भक्तों ने शनि जयंती ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर शनि देव भगवान के एक दिन पूर्व जागरण एवं मंगलवार को शनि जयंती के उपलक्ष में भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।


इस अवसर पर पुजारी राजकुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, रामचंद्र तेली, नवरत्न सैन, मधुसूदन वैष्णव, पुखराज लोधा, राजू साहू, तिलोक शर्मा,कुंज बिहारी हेड़ा, रवि प्रकाश पांचाल, पुष्पेंद्र शर्मा, नवरत्न माली, यशराज माली आदि भक्तों ने सहयोग किया।


No comments