Header Ads

test

सावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.100 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा के साथ एक गिरफ्तार

सावर। थाना सावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4.100 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में की प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 मई को थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा मय जाप्ता सरकारी बोलेरो से गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सावर से जीतापुरा की ओर पैदल आ रहा है और उसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर झाड़ियों में छिपने लगा। संदेह के आधार पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जगदीश मीणा पुत्र हजारी मीणा, उम्र 61 वर्ष, निवासी जीतापुरा, थाना सावर बताया।


पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह घबरा गया और अलग-अलग जवाब देने लगा। बाद में कट्टे को खोलकर जांच की गई तो उसमें डोडा पोस्त चूरा भरा पाया गया। कुल वजन 4.100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थाना सावर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:
जगदीश मीणा पुत्र हजारी मीणा, उम्र 61 वर्ष, निवासी जीतापुरा, थाना सावर, जिला अजमेर

कार्रवाई में शामिल टीम:

  • बनवारीलाल मीणा, थानाधिकारी
  • सरदार सिंह, सहायक उप निरीक्षक
  • छोटूराम, कांस्टेबल
  • शिवप्रकाश, कांस्टेबल
  • विजय, कांस्टेबल
  • लोकेश, कांस्टेबल

No comments