चोरी की बाइक बेचने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी और खरीददार गिरफ्तार
केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी व उसके खरीददार को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में की गई। 23 मई को काजीपुरा निवासी मनीष नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने 12 मई को अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (RJ 48 SC 0147) अजमेर रोड स्थित विधा आश्रम कोचिंग के सामने खड़ी की थी जो दोपहर तीन बजे के बाद गायब हो गई।
शहर थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरों की सूचना के आधार पर कादेड़ा निवासी सावंरा पुत्र रामदेव को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने नशे की लत के चलते मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया और बताया कि उसने बाइक अर्जुन पुत्र मदनलाल निवासी रोपा, थाना पारोली, जिला भीलवाड़ा को बेच दी। इस पर आरोपी सावंरा को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही से स्प्लेंडर प्लस बाइक (RJ 48 SC 0147) तथा एक अन्य बिना नंबर की बाइक (हीरो स्प्लेंडर, चेसिस नंबर MBLHAW111M4C06519, इंजन नंबर HA11EVM4C06547) जब्त की गई। दूसरी मोटरसाइकिल को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया है। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल नीरज सिंह, महेन्द्र व धनराज का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment