किशन प्रकाश अग्रोया बने श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, केकड़ी के नए अध्यक्ष
केकड़ी। श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की साधारण सभा का आयोजन जुवाड़िया मोहल्ला स्थित समाज संस्था भवन में कार्यवाहक अध्यक्ष गोपालचंद सारड़ीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभा में पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत सर्वसम्मति से किशन प्रकाश अग्रोया को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया।
सभा में उपस्थित समाज बंधुओं ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष का पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर कर स्वागत किया तथा उन्हें समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में किशन प्रकाश अग्रोया ने कहा कि समाज की प्रगति सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। “अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता, हमें मिलकर समाजहित में कार्य करना होगा ।
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल सारडीवाल का तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए उत्तम कार्यों के लिए साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की। साधारण सभा में सभी समाज बंधु उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर समाज की उन्नति के लिए सहयोग का संकल्प दोहराया।
Post a Comment