Header Ads

test

छत पर खेल रही मासूम को लगा हाईटेंशन करंट, हालत गंभीर, परिजन बोले- विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

केकड़ी। शहर के बीसलपुर बायपास स्थित नायकों की कॉलोनी में सोमवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मासूम बालिका छत पर खेलते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बालिका प्रिया जो कि मालपुरा निवासी मुकेश नायक की पुत्री है इन दिनों अपने ननिहाल आई हुई थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 मई को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने छोटे नाना भागचंद नायक के घर की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान छत के पास से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन की ढीली तारों से अचानक करंट फैल गया जिससे प्रिया करंट की चपेट में आ गई और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।


परिजनों ने तुरंत उसे केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि करंट लगने से बालिका बुरी तरह झुलस गई है और सिर में भी गंभीर चोट आई है। प्रिया के नाना कालूराम नायक ने थाना केकड़ी शहर में रिपोर्ट देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ क्योंकि हाईटेंशन लाइन मकानों के ठीक ऊपर से गुजर रही थी और तार लंबे समय से ढीले थे,जिन्हें समय रहते नहीं सुधारा गया।


No comments