क्षत्राणी कल्प द्वारा मासिक पेंशन शुरू
जय राजपूताना संघ द्वारा संचालित क्षत्राणी कल्प योजना शाखा केकड़ी द्वारा आर्थिक रूप से असक्षम विधवा क्षत्राणी की सहयोग स्वरूप मासिक पेंशन चालू की गई। जय राजपूताना संघ के कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने जानकारी दी की जय राजपूताना संघ क्षत्राणी कल्प केकड़ी द्वारा सावर तहसील के पीपलाज पंचायत के एक गांव में पेंशन चालु की गई।
जय राजपूताना संघ द्वारा संचालित ओर विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना जरूरतमंद राजपूत परिवारों को ज़रूरत के हिसाब से मासिक पेंशन, सिलाई मशीन, बच्चो की शिक्षा हेतु सहयोग इत्यादि, क्षत्राणी कल्प योजना के स्थानीय सदस्यों द्वारा सहयोग किया जाता हैं। पेंशन देने के दौरान श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेड़ा, समाजसेवी दुर्गा सिंह पीपलाज, दशरथ सिंह बिसूँदनी, सूर्यशिवपाल सिंह पीपलाज आदि सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment